- Best Motivational Short story in hindi.
THE FARMER STORY
लड़के ने जवाब में कहा कि ( I will Sleep When Wind Blows/ जब तेज हवाएं चलेंगी तो मैं सो जाऊंगा )
किसान को लड़के का जवाब समझ नहीं आया लेकिन फिर भी किसान ने उसको कार्य पर रख लिया । अब वह दोनों मिलकर खेती-बाड़ी करने लगे । दोनों मिलकर मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते और अच्छे फसल उगाते ।
एक दिन किसान सोया हुआ था । आंख खुलने पर उसने देखा कि बहुत तेज तूफान आया हुआ है । उसने सोचा कि इतने तेज तूफान में मेरी फसल खराब हो जाएगी और मेरे सभी जानवर इधर-उधर भाग जाएंगे । वह भागकर गया और उसने उस लड़के को ढूंढा जिसे उसने कार्य पर रखा हुआ था । किसान अंदर गया तो उसने देखा कि वह लड़का सोया हुआ था । लड़के को सोते देखकर किसान को बड़ी हैरानी हुई कि इतनी तेज तूफान में भी यह सोया हुआ है । किसान ने लड़के को जगाया और कहा कि तुझे पता नहीं कि तेरी नौकरी क्या है और इस तूफान में तुझे क्या करना चाहिए ।
लड़के ने जवाब दिया कि मैंने आपसे पहले ही कहा था कि ( I will Sleep when wind Blows/जब तेज हवाएं चलेंगी तो मैं सो जाऊंगा ) । किसान ने जवाब सुनकर सोचा कि बड़ा पागल आदमी है । जब तक यह जागेगा तब तक मैं खुद ही कार्य कर लूंगा ।
किसान ने जाकर देखा कि उसके सभी पशु अपनी जगह अच्छे तरीके से बंधे हुए थे और फसल भी ढकी हुई थी । किसान की सभी चीजों की उस लड़के ने पहले से ही चौकीदारी कर रखी थी ।
लड़का बाहर आया और उसने किसान से कहा कि आप जाकर सो जाएं मैंने सभी कार्य पहले से ही करे हुए हैं । तब किसान को उस लड़के के जवाब का मतलब समझ आया । इसका साधारण मतलब यह था कि जब परेशानी आएगी तब काम करने की जरूरत नहीं है काम हमेशा उससे पहले कर लेना चाहिए ।
Word: I will Sleep when wind Blows .
Moral: अपना कार्य हमेशा परेशानी आने से पहले ही कर लेना चाहिए ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.