- Biography of Chris Gayle in Hindi । Six Machine Biography - Chris Gayle.
![]() |
The Universe Boss (Img-pinterest ) |
आज हम आपको ऐसे सख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी दर्द भरी जिंदगी का सामना करके ऐसी सफलता हासिल की । कि वह इतिहास के कुछ खूबसूरत पन्नों का हिस्सा बन गए ।
-------------------------------------------------------------------हां क्रिश गेल ( Chris Gayle )
क्रिस गेल ( Chris Gayle ) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दर्द भरी जिंदगी का सामना करके इतिहास के कुछ पन्नों को रंगीन कर दिया । जिन्होंने सारी दुनिया को उदाहरण दे दिया कि " कामयाबी आपकी गरीबता और अमीरता से संबंध नहीं बल्कि आपकी मेहनत और लगन से संबंध रखती है " ।
क्रिस गेल ( Chris Gayle ) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बोतल बीनने से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर तय किया ।
-------------------------------------------------------------------Bio Graphy Of Chris Gayle
( Christopher Henry Gayle )
-------------------------------------------------------------------क्रिस गेल ( Chris Gayle ) का जन्म 21 सितंबर 1979 को किंग्सटन जमैका ( Kingstone Jamaica ) में हुआ । इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था । इनके पिता का नाम Dudley Gayle जो कि एक पुलिसकर्मी थे और माता का नाम Hazel Gayle जोकि बाजारों में मूंगफली और नमकीन बेचा करती थी। क्रिस गेल ( Chris Gayle ) के घर की स्थिति बहुत खराब थी । क्रिश गेल ( Chris Gayle ) अपने पांच भाई बहनों के साथ एक झोपड़ी में रहा करते थे । घर की स्थिति अधिक खराब होने के कारण क्रिस गेल ( Chris Gayle ) के माता पिता और उनके परिवार के अन्य सदस्य अपना पेट ठीक से नहीं भर पाते थे । परिवार का पेट भरने और अपने अन्य जरूरतों का खर्च पूरा करने के लिए क्रिश गेल ( Chris Gayle ) को बोतले बीनने का कार्य शुरु करना पड़ा । क्रिश गेल ( Chris Gayle ) ने Interview में बताया कि जब उसे पैसों की अधिक आवश्यकता होती थी तो वह चोरी भी करते थे ।
![]() |
Chris Gayle |
क्रिश गेल ( Chris Gayle ) के परिवार के किसी भी सदस्य को क्रिकेट में रुचि नहीं थी परंतु उसके दादा को क्रिकेट बहुत पसंद था और यहीं से क्रिश गेल ( Chris Gayle ) के क्रिकेट की शुरुआत हुई । घर की स्थिति खराब होने के कारण
क्रिश गेल ( Chris Gayle ) दसवीं कक्षा तक ही शिक्षा प्राप्त कर पाए और कॉलेज में भाग नहीं ले सके लेकिन क्रिकेट में रुचि होने के कारण उन्होंने जमैका के Lucca Cricket Academy में भाग लिया और यहीं से क्रिश गेल ( Chris Gayle ) के रंगीन जीवन की शुरुआत हुई ।
-------------------------------------------------------------------क्रिश गेल ( Chris Gayle ) के जीवन की महत्वपूर्ण जानकारियां ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) ने अपना पहला मैच Lucca Cricket Academy की ओर से खेला । उस वक्त क्रिश गेल ( Chris Gayle ) अंडर-19 में पहली बार खेले थे ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) ने स्कूली शिक्षा एक्सेल्सियर हाई स्कूल से प्राप्त की ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) ने अपना पहला वनडे मैच कनाडा के टोरंटो में 11 सितंबर 1999 को भारत के विरुद्ध खेला ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) विश्व के उन चार बल्लेबाजों में शामिल है जिन्होंने टेस्ट मैच में दो बार 3 शतक लगाए हैं ।
- T20 मैच की एक ही पारी के सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के क्रिश गेल ( Chris Gayle ) के नाम हैं ।
- T20 का सबसे तेज शतक क्रिश गेल ( Chris Gayle ) के नाम है । इन्होंने 30 Balls 100 रन बनाए और 66 गेंदों पर 175 रन बनाकर नाबाद ( Not out ) आए ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) T20 में 54 मैचों में 105 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) वर्ल्ड कप में 2 शतक मारने वाले पहले बल्लेबाज हैं ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) West Indians में ब्रेन लारा के बाद एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही वर्ष में 1000+ रन अपने नाम किए हैं ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिसके अंतरराष्ट्रीय मैचों में 534 छक्के हैं और इसलिए इन्हें यूनिवर्सल बॉस कहा जाता है ।
- आईपीएल के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 112 मैचों में 4000+ रन बनाए हैं ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) बल्लेबाजी के साथ Right- Arm off spin बॉलिंग भी करते हैं । टेस्ट मैचों में 73 और वनडे मैचों में 167 Wickets क्रिश गेल ( Chris Gayle ) के नाम है । क्रिश गेल ( Chris Gayle ) की टेस्ट मैच बॉलिंग एवरेज 42.73 और वनडे मैचों में 35.48 की है ।
- 2005 में वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान क्रिश गेल ( Chris Gayle ) को बीच मैैच के अंदर चक्कर आ गए जांच करने पर डॉक्टरों ने बताया कि क्रिश गेल ( Chris Gayle ) को दिल में छेद की बीमारी है । इसके बाद क्रिस गेल ने अपनी जिंदगी को खुल कर जीना शुरु कर दिया और भागकर रन लेना बंद कर दिया और यहीं से क्रिस गेल को Six Machine बनने का मौका मिला ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने ICC World Twenty-20, ICC World Cup , ICC Champions Trophy, ICC U19 World Cup जैसे सभी Formats में शतक लगाया है ।
![]() |
The Six Machine ( Chris Gayle) |
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) ने वेस्टइंडीज के लिए सभी Formats में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) ने वर्ल्ड कप 2015 में जिंबावे के खिलाफ सबसे तेज Double Century लगाई ।
- विश्व का तीसरा बल्लेबाज जिसने 11 देशों के खिलाफ शतक लगाए हैं ।
- वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में सबसे तेज अध्शतक लगाने वाले बल्लेबाज है क्रिस गेल ( 19 off 50 )
- T-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज ।
- विश्व का पहले बल्लेबाज जिसने टेस्ट मैच के एक ही ओवर में 6 बोलों पर 6 चौके लगाए ।
- 12 बोलों पर अध्शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज ।
- आईपीएल के अंदर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) ने अपने पहले वनडे मैच में सिर्फ एक ही रन बनाया था ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) आईपीएल के अंदर 333 नंबर की टी शर्ट पहनते हैं क्योंकि इसका टेस्ट मैचों के अंदर सबसे बड़ा स्कोर 333 का है ।
- क्रिश गेल ( Chris Gayle ) ने अपना पहला T-20 2006 में New Zealand
- एक ही वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी ( 2002 में )
![]() |
Man of the Match ( KXIP vs CSK ) |
Impotant Learning Topics about Chris Gayle .
Domestic Teams
Playing Leagues
पत्नी की जानकारी
![]() |
Chris with Natasha |
3 Comments
Very awesome article about Chris with Natasha .
ReplyDeleteThanks for sharing this article...
Helpful Biography of Chris Gayle .
ReplyDeleteBest Regards.
Good article
ReplyDeleteThanks for sharing this article..
Please do not enter any spam link in the comment box.