2nd Trick
कई बार आप गरीना फ्री फायर में ऑफर्स छोड़ देते हो या खरीदे हुए डायमंड खर्च कर देते हो। जिसकी वजह से आप DJ Alok नहीं खरीद पाते हो। फिर आपके पास कोई रास्ता नहीं होता है। लेकिन आप DJ Alok खरीदना चाहते हो वह भी बहुत कम पैसों में तो इसके लिए आपको निम्नलिखित तरीका अपनाना होगा।
Also Read it: Best Motivational Short Story in hindi
यदि आप DJ Alok खरीदना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक नई आईडी बनानी होगी । नई ID मैं आपको इसी तरह के Offers आएंगे जिस तरह 1st ट्रिक आपको बताया गया था। इसी तरह आपको इस नई आईडी में Offers लेने हैं और 600 Diamond होने के बाद आपको नई आईडी से पुरानी ID में Friend request भेजनी है ।
इसके बाद आपको पुरानी आईडी खोलकर नई आईडी की Request ले लेनी है। लेकिन ध्यान रहे जब तक आप नई आईडी में Lv.10 तक नहीं पहुंच जाते जब तक आप किसी भी आईडी में कुछ भी गिफ्ट नहीं कर सकते।
Level 10 पर पहुंचने के बाद आप पुरानी आईडी में DJ ALOK गिफ्ट कर सकते हो। लेकिन ध्यान रहे गिफ्ट करने से पहले Gift में Discount Coupon लगाना ना भूले। इसके बाद आप बड़ी आसानी से पुरानी आईडी में DJ Alok प्राप्त कर सकते हो।
Discount coupon क्या होता है ।
जिस तरह हम कहीं कुछ खरीदने जाते हैं। उस खरीद पर हमें कुछ Discount मिलता है। यानी कुछ पैसों की छूट मिलती है। इसी तरह Garena Free Fire में भी Discount Coupon होता है। जो Free Fire से किसी चीज को खरीदने पर लगाया जाता है। इससे हमें कुछ Diamonds की छूट मिल जाती है।
Discount Coupon कहां से लें ।
यदि आप भी Garena Free Fire में डिस्काउंट कूपन लेना चाहते हो तो यह आप हो कई जगहों से प्राप्त हो जाता है। इसे आप किसी भी चीज पर लगाकर कुछ डायमंड्स की छूट पा सकते हो। लेकिन बात आती है कि हम डिस्काउंट कूपन कहां से प्राप्त करें। इसके लिए आपको निम्नलिखित सूची दी गई है जहां से आप डिस्काउंट कूपन प्राप्त कर सकते हो।
1. Diamond Royale
2. Elite Pass
3. Exchange Red Tokens in Vault
4. Level UP
और बहुत सी जगहों से आप यह कूपन प्राप्त कर सकते हो।
👉 👉 1st TRICK
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.